भारतीय इतिहास के सबसे बड़े दानी बने अजीम प्रेमजी, दे दिए 1.45 लाख करोड़
Image Credit: Shortpedia
देश की तीसरी बड़ी आईटी कंपनी Wipro के चेयरमैन अजीम प्रेमजी Azim Premji ने 52,750 करोड़ रुपए के अपने शेयर अजीम प्रेमजी फाउंडेशन को दान में दे दिए हैं। इसका मतलब है कि इन शेयरों के एवज में होने वाले लाभ को फाउंडेशन से जुड़ी गतिविधियों के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।सूत्रों के मुताबिक अजीम प्रेमजी 18.6 अरब डॉलर की दौलत के साथ भारत के दूसरे सबसे बड़े अमीर भी हैं।