एंटीगुआ के प्रधानमंत्री ने चोकसी को कहा धोखेबाज, बोले- भारत जांच के लिए स्वतंत्र
Image Credit: Shortpedia
हाल ही में एंटिगुआ के प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउन ने पीएनबी स्कैम के आरोपी मेहुल चोकसी को धोखेबाज बताते हुए कहा कि भारतीय जांच एजेंसियां एंटीगुआ आकर मेहुल चोकसी से पूछताछ करने के लिए स्वतंत्र हैं। इतना ही नहीं ब्राउन ने आगे कहा- मेहुल चौकसी को वापस अपने देश जाना ही होगा, ये सब समय की बात है कि वो कब तक कानूनी दांव-पेचों से खुद को बाहर रख पाता है।