आसिया बीबी की रिहाई के बाद पाकिस्तान में आगजनी, पथराव, तोड़फोड़ जारी
Image Credit: Shortpedia
पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने ईसाई महिला आसिया बीबी को ईशनिंदा के एक मामले में बरी कर दिया है। निचली अदालत और फिर हाई कोर्ट ने इस मामले में आसिया बीबी को मौत की सज़ा सुनाई थी। उसी सज़ा के ख़िलाफ़ अपील की सुनवाई करते हुए अदालत ने आसिया बीबी को अब बरी कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के बाद पाकिस्तान के इस्लामाबाद, लाहौर, कराची समेत कई शहरों में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए और पूरे पंजाब प्रांत में धारा-144 लागू कर दी गई है।