UNSC कर रहा अमेरिका से मांग, बैन होना चाहिए जैश-ए-मोहम्मद का सरगना मसूद अजहर
Image Credit: Shortpedia
पुलवामा अटैक के कर्ता धर्ता और जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को बैन करने को UNSC कड़ी मांग कर रहा है। जिसके लिए UNSC अमेरिकी से बात करेगा। दरअसल अमेरिका के दायित्व हैं कि वो किसी संगठन को बैन करार दे, इसके लिए UNSC पहल कर रहा है। हालांकि, इस राह में एक ही रोड़ा है, जो है चीन की सहमति। क्योंकि पुलवामा अटैक पर जब दुनियाभर में आक्रोश है, तब अकेले चीन ने ही इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। इससे चीन का आंतक पर नरम रुख दिखता है।