पाकिस्तान के बाद अब ईरान में 280 बिलियन खर्चेगा चीन, निगरानी के लिए तैनात करेगा 5000 जवान
Image Credit: Shortpedia
पाकिस्तान में सीपीईसी पर निवेश के बाद अब चीन की नजर ईरान पर है। चीन ईरान में अरबों रुपये का निवेश करेगा और प्रोजेक्ट की निगरानी के लिए 5000 जवानों की भी तैनाती करेगा। ये सभी जवान चीन के द्वारा ईरान में किए जा रहे 280 बिलियन डॉलर के प्रोजेक्ट पर नज़र रखेंगे। बता दें चीन-ईरान में तेल, गैस और पेट्रोलियम के अन्य क्षेत्र में बड़ा निवेश कर रहा है।