2013 में मतदान प्रक्रिया में बाधा पहुंचाने के दोषी AAP MLA को जेल, लगा जुर्माना
Image Credit: Shortpedia
AAP विधायक मनोज कुमार को 2013 के सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के मामले में दोषी ठहराया गया। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें 3 महीने जेल और 10,000 रुपये जुर्माने की सजा सुनाई। आदेश को चुनौती देने के लिए मनोज को जमानत मिली। 2013 में मनोज ने अपने 50 से ज्यादा सहयोगियों के साथ कोंडली के उस स्कूल का गेट बंद किया था, जिसमें विधासभा पोलिंग बूथ था।