हैदराबाद: 400 साल पुरानी चारमीनार क्षतिग्रस्त, एक हिस्सा टूटकर गिरा
Image Credit: Twitter@ANI
हैदराबाद की ऐतिहासिक चारमीनार का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त होकर जमीन पर गिर गया। ये इमारत साल 1591 में बनी थी। अभी ये स्पष्ट नहीं हो सका है कि 16वीं सदी की इस इमारत में हादसा किस वजह से हुआ। हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। पुरातत्व विभाग के अधिकारी इमारत का दौरा कर मामले की जांच करेंगे। चारमीनार हैदराबाद की मशहूर धरोहर में से एक है।