डॉ. सविता हलप्पनवार की मौत के बाद आयरलैंड में मिली गर्भपात की मंजूरी
Image Credit: Twitter @womensart1
आयरलैंड में पहली बार गर्भपात की अनुमति दे दी गई है। आयरिश प्रधानमंत्री लियो वराडकर ने सीनेट के इस कदम की प्रशंसा की है। गौरतलब है कि डॉक्टरों द्वारा गर्भपात करने से मना करने पर भारतीय दंत चिकित्सक सविता हलप्पनवार की 31 साल की उम्र में 2012 में मौत हो गई थी। इसकी वजह से आयरलैंड में एक आंदोलन खड़ा हो गया था। जिसके बाद जनमत संग्रह हुआ और अब देश की संसद ने कानून में बदलाव के लिये एक विधेयक को पारित करके गर्भपात की अनुमति दी है।