आरोप: निकोलस सरकार ने चुपके से बाहरी देशों को बेचा वेनेजुएला का 7 टन सोना
Image Credit: Shortpedia
वेनेजुएला की निकोलस मदुरो सरकार पर आरोप हैं कि उन्होंने अपने मुल्क का 7 टन सोना चुपके से बेच दिया। खबरें हैं कि मदुरो ने काफी सोना अमेरिका के थोपे गए प्रतिबंधों से बचाते हुए पूर्व अफ्रीका भेजा। वेनेजुएला और युगांडा के अधिकारियों के मुताबिक मार्च की दो फ्लाइटों से 30 करोड़ डॉलर से ज्यादा कीमत का 7.4 टन सोना गुपचुप वेनेजुएला से युगांडा की एक रिफाइनरी पहुंचा गया था।