6 महीने श्रीनगर तो 6 महीने जम्मू होती है जम्मू-कश्मीर की राजधानी, बेहद रोचक है इसकी वजह
Image Credit: planet warrior
जम्मू-कश्मीर में मौसम बदलते ही प्रदेश की राजधानी भी बदल जाती है। बता दें कि राजधानी बदलने की ये प्रक्रिया दरबार मूव कहलाती है। जिसके मुताबिक छह महीने राजधानी श्रीनगर में रहती है और छह महीने जम्मू में। ये बहुत ही रोचक है, क्योंकि देश में किसी दूसरे राज्य की राजधानी ऐसे नहीं बदलतीं, लेकिन अकेले जम्मू-कश्मीर में राजधानी शिफ्ट होने की प्रक्रिया है। बता दें राजधानी बदलने की ये परंपरा 1862 में डोगरा शासक गुलाब सिंह ने शुरु की थी।