2022 तक भारत में लॉन्च होगा 5G Network, IT Sector में आएगा Revolution
Image Credit: 2ser.com
2022 तक भारत में 5G नेटवर्क दस्तक दे सकता है। जिसके जरिए इंटरनेट स्पीड अपग्रेड होगी साथ ही नेक्सट जनरेशन तकनीक का भी विकास होगा। कहा जा रहा है कि 5G के जरिए स्मार्ट सिटीज, स्मार्ट होम, सेल्फ ड्राइविंग कार, हेल्थ मानीटरिंग, ऑफिस और अस्पताल में एंट्री के लिए IoT डिवाइसेज, वर्चुअल और ऑगमेंटेड रिएलिटी जैसी तकनीकों में विकास के नए-नए आयाम बनेंगे। आपको बता दें कि 5G के आने के बाद लाखों डिवाइसेज एक दूसरे के साथ कनेक्ट हो सकेंगी।