भारत में 5-11 वर्षीय साढ़े छह करोड़ से अधिक बच्चे करते हैं इंटरनेट का इस्तेमाल: सर्वे
Image Credit: Shortpedia
45.1 करोड़ मंथली एक्टिव इंडियन इंटरनेट यूजर्स में से 38.5 करोड़ 12 वर्ष से बड़े बच्चे हैं। जबकि भारत में 6.6 करोड़ युजर्स तो अकेले 5-11 वर्षीय बच्चे हैं। ये देश में इंटरनेट युजर्स की संख्या का 15% है। 1.17 करोड़ युजर्स के साथ इंटरनेट इस्तेमाल के मामले में मुंबई टॉप पर है। शहरों में 19.2 करोड़ इंटरनेट यूजर्स है। वहीं शहरों में 72% लोग रोजाना इंटरनेट इस्तेमाल करते हैं।