48% रेप पीड़ित बच्चे कर रहे स्कूल बंक, ऐसे 42% बच्चों ने पढ़ाई ही छोड़ी- रिपोर्ट
Image Credit: Shortpedia
दिल्ली बाल अधिकार संरक्षण की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली के 48% रेप पीड़ित बच्चे स्कूल नहीं जा रहे हैं और इनमें से 42% बच्चों ने स्कूल बीच में ही छोड़ दिया है। हालांकि 52% रेप पीड़ित बच्चे स्कूल जा रहे हैं, इनमें 67% लड़के और 51% लड़कियां हैं। इसे देखते हुए आयोग ने 'मेरी आवाज' ऐप लॉन्च की, जिससे यौन शोषण के मामलों में रिपोर्ट जल्द से जल्द और आसानी से दायर हो सके।