1 जुलाई को SBI के इस कदम से प्रभावित होंगे 42 करोड़ ग्राहक
Image Credit: Shortpedia
1 जुलाई 2019 से SBI अपने होम लोन की ब्याज दरों को रेपो रेट पर आधारित करेगा। जिसका मतलब है कि RBI जब-जब रेपो रेट में बदलाव करेगा, तब-तब SBI की होम लोन की ब्याज दरें भी तय होंगी। हालांकि, वर्तमान में RBI के रेपो रेट में बदलाव के बाद भी SBI अपने हिसाब से ही होम लोन पर ब्याज दरों में कटौती या बढ़ोतरी करता है। अब इससे करीब 42 करोड़ ग्राहक प्रभावित होंगे।