6 दशक में नासा के 40 प्रतिशत चंद्र मिशन फेल हुए
Image Credit: shortpedia
इसरो के चंद्रयान-2 मिशन को उस समय बड़ा झटका लगा जब देर रात लैंडर का अंतिम समय में जमीनी स्टेशन से संपर्क टूट गया। हालांकि चंद्रयान-2 का ऑर्बिटर पूरी तरह सुरक्षित है। इस बीच ये तथ्य सामने आया है कि पिछले 6 दशक में नासा के 40 प्रतिशत चंद्र मिशन फेल हुए। इस दौरान नासा ने 109 चंद्र मिशन शुरू किए लेकिन उसमें से केवल 61 में उसे कामयाबी हासिल हुई।