हांगकांग: चीन के प्रत्यर्पण कानून का विरोध में 36 घायल
Image Credit: Shortpedia
चीन के प्रत्यर्पण कानून का विरोध-प्रदर्शन रूक नहीं रहा। हांगकांग में इस कानून का विरोध शुरू हुआ था। जिसके तहत अभियुक्तों को चीन को प्रत्यर्पित किया जा सकेगा। ताकि वहां उन पर मुकदमा चल सके। इसके विरोध में हांगकांग के यूइन लोंग में रविवार को एक रेलवे स्टेशन पर सशस्त्र नकाबपोशों की भीड़ ने वहां मौजूद लोगों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस घटना में 36 लोग घायल हुए।