2.72 करोड़ रूपये में Apple-1 हुआ नीलाम, 1976 में स्टीव वोजनियाक ने बनाया था Apple-1
Image Credit: Aaj Tak
अमेरिकी टेक कंपनी एप्पल का पहला कम्प्यूटर एप्पल-1 नीलामी के दौरान एक अमेरिकी बिजनेसमैन द्वारा 3,75,00 डॉलर (करीब 2 करोड़ 72 लाख से ज्यादा) में खरीद लिया गया। कंपनी ने इसका बेस प्राइस 3 लाख डॉलर (करीब 2 करोड़ रुपए) रखा था। Woz नाम से मशहूर एप्पल-1 को एप्पल के को-फाउंडर स्टीव वोजनियाक ने 1976 में बनाया था। उस वक्त इसकी कीमत 666.66 डॉलर थी, जो आज के हिसाब से 46 हजार रुपए है। जब इस कंप्यूटर को बनाया गया था तो इसकी 175 यूनिट बेची गईं थीं।