कैसे मिलेगा लोगों को अपना आशियाना, जब रुका 23 लाख मकानों का निर्माण कार्य?
Image Credit: Shortpedia
केंद्र सरकार अपने आशियाने की चाहत रखने वाले लोगों को मकान देने के लक्ष्य पर काम कर रही है। लेकिन यहां फिलहाल संभव होता नहीं दिख रहा क्योंकि Real Estate Projects में देरी, कर्ज की लागत ज्यादा होने, बाजार में सुस्ती और परियोजनाओं की मंजूरी में हो रही देरी की वजह से देश में हजारों रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स का काम लटक गया है। गौरतलब है कि ऐसे में अपने मकान होने की चाहत रखने वाले करीब 23 लाख बाशिंदों को इस खबर से झटका लग सकता है।