22 देशों ने कहा, मुस्लिमों की नजरबंदी खत्म करे चीन
Image Credit: Shortpedia
चीन अपने ही देश में मुसलमानों पर लगाए जाने वाले प्रतिबंधों पर घिरता जा रहा है। उसके खिलाफ अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने संयुक्त राष्ट्र समर्थित मानवाधिकार परिषद में आवाज उठाते हुए शिनझियांग प्रांत में उइगर और अन्य मुस्लिमों पर लगाए जाने वाले मनमाने प्रतिबंधों और अन्य उल्लंघनों को खत्म करने का आग्रह किया है। एक अनुमान के मुताबिक शिनझियांग में करीब 10 लाख मुसलमानों को शायद मनमाने तरीके से नजरबंद किया गया है।