बड़ा कारनामा कर 13 साल के भारतीय बच्चे ने दुबई में बनाई सॉफ्टवेयर कंपनी
Image Credit: adithyan.rajesh.353/facebook
13 साल के भारतीय बच्चे ने दुबई में सॉफ्टवेयर कंपनी खोलकर लोगों को हैरत में डाल दिया। कंपनी के मालिक आदित्यन राजेश ने 9 साल की उम्र में अपनी पहली मोबाइल एप्लीकेशन बनाई थी। 13 साल के आदित्यन राजेश केरल के रहने वाले हैं। उन्होंने दुबई में एक ट्रीनेट सोल्यूशन्स नामक सॉफ्टवेयर कंपनी बना ली है। 5 साल की उम्र में ही आदित्यन ने कम्प्युटर पर काम करना शुरू कर दिया था। आदित्यन ने एक दर्जन से ज्यादा क्लाइंट्स को मुफ्त सेवाएं दी हैं।