Jet Airways और Indigo का वित्तीय संकट बढ़ा, 13 लाख सीटें और 30 उड़ाने घटीं
Image Credit: Shortpedia
जेट एयरवेज के कई विमानों के उड़ान नहीं भरने से कंपनी घाटे की तरफ तेजी से बढ़ रही है। लीज रेंट पेमेंट ना होने पर जेट एयरवेज ने 84 विमान सेवा से हटाए। जनवरी की 1.47 करोड़ में से घरेलू उड़ानों की कुल सीटें 13 लाख घटकर 1.34 करोड़ रही और किराया 100% तक बढ़ा। वहीं इंडिगो ने पायलटों की कमी होने पर 1,300 में से 30 उड़ानें रोजाना घटाईं।