'जोन ऑफ साइलेंस': दुनिया की वो जगह जहां कोई भी इलेक्ट्रॉनिक यंत्र नहीं करता काम
Image Credit: Shortpedia
'जोन ऑफ साइलेंस' ऐसी जगह है जहां कोई भी इलेक्ट्रॉनिक यंत्र काम नहीं करता। मेक्सिको में चिहुआहुआन रेगिस्तान नामक इस जगह पर रेडियो फ्रिक्वेंसी काम क्यों नहीं करती, इस पर शोध जारी है। बता दें 1970 में जब एक अमेरिकी मिसाइल यहां पहुंचते ही क्रैश हुई, तब सबसे पहले इस जगह का पता चला। इस दौरान जांच करने गए वैज्ञानिकों का कोई भी इलेक्ट्रॉनिक यंत्र काम नहीं कर रहा था।