एक्सपी-2 ट्रांसपोर्ट व्हीकल का लास वेगास में हुआ परीक्षण, सुरक्षा और आराम को देखकर बनाया गया
Image Credit: Shortpedia
रिचर्ड ब्रैनसन की कंपनी वर्जिन हाइपरलूप ने दुनिया में पहली बार यात्रियों के साथ अमेरिका के नेवादा में हाईस्पीड लेविर्टेंटग पॉड सिस्टम का परीक्षण किया। कंपनी के चीफ टेक्नोलॉजी अफसर जोश गिगेल और डायरेक्टर कस्टमर एक्सपीरियंस सारा लुचियान परीक्षण में शामिल रहे। इस दौरान हाइपरलूप ने 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार हासिल की। बता दें एक्सपी-2 परिवहन वाहन को लोगों की सुरक्षा और आराम को देखकर बनाया जा रहा है।