जापान का यह होटल बना चुका है गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, 1300 साल से कर रहे हैं कारोबार
Image Credit: social media
आज दुनिया के अलग-अलग हिस्से में कई होटल्स औऱ कई रेस्त्रां स्थित हैं लेकिन कुछ होटलों और रेस्त्रां की अपनी ही एक अलग पहचान है. ऐसा ही एक होटल जापान में स्थित हैं, जिसे 705ईस्वी में फुजिवारा महितो ने खोला था यानि कि आज से 1300 साल पहले, लेकिन इसका वजूद अभी तक बना हुआ है. दरअसल इस होटल का नाम निशियामा ओन्सेन होटल है आज उनके परिवार की 52वीं पीढ़ी इसे चला रही है.