जापान में रेलवे ने क्यों मांगी यात्रियों से माफी ?
Image Credit: India Today
हिंदुस्तान के रेलवे विभाग को जापान के रेलवे विभाग से एक सबक लेना चाहिए. क्योंकि जापान में रेलवे ने ट्रेन 25 सेकेंड जल्दी चलाने पर यात्रियों से माफी मांगी है. प्लेटफॉर्म पर ट्रेन कंडक्टर ने देखा तो कोई यात्री नही था तो उसने 25 सेकंड पहले ही ट्रेन चला दी. लेकिन कई यात्री वहां इंतजार कर रहे थे. जिसके बाद यात्रियों ने इसकी शिकायत की. तो रेलवे ने अखबार में विज्ञापन देकर माफी मांगी है. इसके बावजूद भी सोशल मीडिया पर उसकी खूब आलोचना हो रही है.