दिल्ली में भी हो गए थे मुंबई जैसे हालात, तब DMRC ने सूझबूझ से बचाए थे 13 हजार पेड़
Image Credit: toi
मेट्रो रेल यार्ड बनाने के लिए मुंबई की आरे कॉलोनी में पेड़ों की कटाई के खिलाफ चल रहा विरोध प्रदर्शन अब SC तक पहुंच गया है. यह पहली बार नहीं है बल्कि 337 किमी लंबे दिल्ली मेट्रो नेटवर्क में भी फेज 1 से 3 तक DMRC को 56,307 पेड़ों को काटने की अनुमति मिली थी, लेकिन ट्रैक में थोड़ा संंशोधन करके 12,580 पेड़ों को कटने से बचा लिया गया था.