780 दिनों तक पृथ्वी की परिक्रमा करके वापस लौटा अमेरिकी स्पेसक्राफ्ट X-37B
Image Credit: Twitter
देखने में किसी छोटे स्पेसक्राफ्ट जैसा दिखने वाला अमेरिकी वायुसेना का खुफिया स्पेसक्राफ्ट X-37B रविवार को पृथ्वी की 780 दिनों तक की परिक्रमा करने के बाद वापस लौटा। गौरतलब है कि इससे पहले सैन्य प्रयोगों के इतिहास में इतने लंबे समय तक कभी कोई टेस्ट नहीं हुआ है। बता दें अमेरिकी वायुसेना इस स्पेसक्राफ्ट का इस्तेमाल पृथ्वी के बाहरी कक्षा में किसी स्पेशल मिशन को अंजाम देने में करती है।