पहली बार ट्रेन में लगे CCTV कैमरे की फुटेज से दबोचे गए चोर, रेलवे की हो रही तारीफ
Image Credit: shortpedia
भारतीय ट्रेनों में बढ़ते अपराध को रोकने के लिए अब CCTV कैमरे लगाए जा रहे हैं वहीं इनके जरिए पहली बार किसी चोर को रंगे हाथों ट्रेन में पकड़ा गया है. जी हां, दरअसल 19 जून को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर खड़ी कालका शताब्दी एक्सप्रेस के C-4 कोच से एक महिला यात्री का मोबाइल चोरी हो गया था. वहीं RPF टीम ने कोच में कैमरे की फुटेज जांच की और 2 आरोपियों को दबोच लिया.