टोंगा में समुद्र के भीतर ज्वालामुखी विस्फोट के बाद सुनामी, राख और पत्थर की बारिश
Image Credit: Twitter
टोंगा आईलैंड पर शनिवार को समुद्र के भीतर ज्वालामुखी विस्फोट हुआ। विस्फोट की राख का गुबार 20 किलोमीटर दूर से भी दिखा। शनिवार को स्थानीय समयानुसार शाम 5 बजकर 10 मिनट पर हुआ। आसमान में राख और सुनामी आने के बाद टोंगा में विमान सेवा को तुरंत बंद किया गया। विस्फोट का दायरा करीब 260 किलोमीटर में है। टोंगा एक पॉलिनेशियन कंट्री है, जो दक्षिणी प्रशांत महासागर में स्थित है।