आज 19 बरस की हो गई लाखों लोगों की लाइफलाइन
Image Credit: Zee News
आज से ठीक 19 बरस पहले दिल्ली मेट्रो का संचालन शुरू हुआ था। 24 दिसंबर 2002 को दिल्ली मेट्रो की पहली ट्रेन ने 8.4 किलोमीटर लंबे शाहदरा–तीस हजारी कॉरिडोर पर रफ्तार भरी। फेज वन के पहले कॉरिडोर में सिर्फ 6 स्टेशन थे, तब किसी ने सोचा नहीं होगा कि दिल्ली मेट्रो इतनी तेज रफ्तार से दौड़ेगी कि राजधानी और एनसीआर के 30 लाख से अधिक लोगों की लाइफलाइन बन जाएगी।