रेलवे सितंबर से खत्म कर देगी यात्रियों के लिए ये मुफ्त सुविधा
Image Credit: twitter
रेल मंत्री पीयूष गोयल लगातार रेल में सफर करने वाले यात्रियों को अच्छी से अच्छी सुविधाएं दे रहे थे. लेकिन अब IRCTC ने सितंबर से एक मुफ्त सेवा को बंद करने का ऐलान किया है. पहले आईआरसीटीसी की वेबसाइट से टिकट बुक करने पर यात्रियों को मुफ्त ट्रैवल इंश्योरेंस दिया जाता था जिसे अब बंद करने का ऐलान कर दिया गया है. यदि यात्री को यह इंशोयरेंस करना है तो उसे इसकी प्रीमियम भी भरनी होगी. हालांकि अभी प्रीमियम की कीमत तय नहीं की गई.