दुनिया की 5 सबसे बड़ी एयरलाइंस, लिस्ट में कौन से देश हैं शामिल
Image Credit: shortpedia
दुनिया में सबसे बड़ी एयरलाइंस की लिस्ट में पहले स्थान पर अमेरिकन एयरलाइंस मौजूद है। इस एयरलाइंस के पास कुल 960 हवाई जहाज मौजूद हैं। इसके अलावा 866 एयरक्राफ्ट्स वाली अमेरिका की टेल्टा एयरलाइंस दूसरे स्थान, 747 एयरक्राफ्ट्स वाली अमेरिका की यूनाइटेड एयरलाइंस तीसरे स्थान, 735 एयरक्राफ्ट्स वाली अमेरिका की साउथवेस्ट एयरलाइंस चौथे स्थान और इसी के साथ ही 532 एयरक्राफ्ट्स वाली चीन साउदर्न एयरलाइंस पांचवे स्थान पर हैं।