दिल्ली में लगा पहला स्मॉग टावर; 6 लाख क्यूबिक मीटर हवा को करेगा साफ
Image Credit: Shortpedia
दिल्ली के लाजपत नगर में पहला स्मॉग टावर लगा। दावा है कि 20 फीट ऊंचा ये टावर 750 मीटर के दायरे में 2.5-6 लाख क्यूबिक मीटर हवा रोज साफ करेगा। टावर 2 घंटे के अंदर ही हवा साफ करके एक्यूआई 50 से ऊपर नहीं जाने देगा। इसके परिचालन में प्रतिमाह 30,000 रुपए खर्च होंगे, जिसे मार्केट एसोसिएशन वहन करेगा। गौरतलब है कि अभी-भी दिल्ली में ऐसे 50 टावर और चाहिएं।