माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई पर संशय, चीनी टीम के नेतृत्व में फिर से हो रही माप
Image Credit: Shortpedia
माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई फिर से मापने के लिए चीन की एक सर्वे टीम तिब्बत के रास्ते वहां पहुंची। चीन के मुताबिक, माउंट एवरेस्ट 8844.43 मीटर ऊंचा है। जबकि नेपाल के मुताबिक, माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई 8840 मीटर है। 1 मई से माउंट एवरेस्ट को मापने का अभियान शुरू हुआ। टीम के सदस्यों ने बर्फ से ढकी चोटी पर 20 मीटर से कम दूरी पर निशान लगाने शुरू किए हैं।