राजधानी के इस पार्क में देख सकते हैं दुनिया के 7 अजूबे एक साथ, बस खर्च करने होंगे इतने रूपये!
Image Credit: Aaj tak
जरा सोचिए अगर आपको एक ही जगह पर दुनिया के 7 अजूबे दिख जाएं तो क्या बात होगी. जी हां, आपके इस सपने को साउथ-ईस्ट दिल्ली के टूरिस्ट प्लेस वेस्ट टू वंडर पार्क ने पूरा किया है. शुक्रवार से यह पार्क दिल्लीवासियों के लिए खोल दिया गया है. इस पार्क में आपको ताज महल से लेकर स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी तक के सभी 7 अजूबों के रेप्लिका देखने को मिलेंगें. ये रेप्लिका कुल 150 टन स्क्रैप से बनाए गए हैं. एंट्री फीस के रूप में वयस्कों को 50 रुपये और 3-12 साल के बच्चों को 25 रुपये देने होंगे.