गोवा-केरल को पछाड़कर एडवेंचर टूरिज्म कैपिटल बना 'ऋषिकेश'
Image Credit: Shortpedia
हालहि में केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय के सर्वे में यह आंकड़े सामने आए हैं कि साल 2018 में उत्तराखंड के ऋषिकेश ने पर्यटन और एडवेंचर के मामले में केरल और गोवा राज्य को पीछे छोड़ दिया है.अब ऋषिकेश को देश की एडवेंचर स्पोर्ट्स की राजधानी के रूप में भी जाना जाएगा.एडवेंचर्स के मामले में लोगों की पहली पसंद रिवर राफ्टिंग और बंजी जंपिंग रही.वहीं गोवा दूसरे पर और तीसरे पर केरल राज्य रहा.साल 2018 को केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय ने एडवेंचर ईयर के रूप में मनाया था.