Ramayana Express Train में भगवा कपड़े पहनते हैं वेटर्स, साधु संतों ने ड्रेस कोड पर जताई आपत्ति
Image Credit: Amar Ujala
भगवान राम में आस्था रखने वाले श्रद्धालुओं को लिए चलाई जा रही रामायण सर्किट स्पेशल ट्रेन अपने वेटर्स को दिए गए ड्रेस कोड को लेकर विवादों में घिर गया। दिल्ली से सफदरगंज से चलने वाली रामायण यात्रा स्पेशल ट्रेन में सर्विस देने वाले वेटर्स की ड्रेस पर उज्जैन के साधु-संतों ने आपत्ति जताई। ट्रेन में काम कर रहे वेटर्स को भगवा कुर्ता, धोती, पगड़ी और रुद्राक्ष की माला पहनाई है।