128 फीट ऊंचा भव्य बनेगा राम मंदिर,एक लाख घनफुट पत्थरों की तराशी का कार्य हो चुका है पूरा
Image Credit: shortpedia
फैसला आने के बाद चर्चा है कि रामजन्मभूमि पर पांच सदी के बाद जो मंदिर बनेगा, वह कैसा होगा। कहा जा रहा है कि राममंदिर दो मंजिल का होगा, प्रथम मंजिल की ऊंचाई 18 फीट एवं दूसरी मंजिल की ऊंचाई 15 फीट नौ इंच होगी। बीते 28 वर्षों से चल रहा करीब एक लाख घनफुट पत्थरों की तराशी का कार्य भी पूरा हो चुका है और अब जल्द अयोध्यावासी अपने रामलला को ऐसे भव्य भवन में विराजमान होते देखेंगे|