रेलवे के नए टेंडर सिस्टम से तीन साल में हर ट्रैक पर दौड़ेगी ट्रेन-18
Image Credit: shortpedia
रेलवे बोर्ड ने कहा है कि वह सभी बोलीदाताओं को समान मौके देने और पारदर्शिता के लिए नया टेंडर सिस्टम लागू करने जा रहा है, जिसके तहत वंदे भारत एक्सप्रेस के नाम से मशहूर ट्रेन-18 का उत्पादन अब फिर से तेज़ होगा जिससे भारतीय रेलवे आने वाले तीन साल के अंदर हरेक रूट पर ट्रेन-18 दौड़ाने का अपना लक्ष्य पूरा करेगा| रेलवे अधिकारियों ने कहा कि तीसरी ट्रेन-18 का निर्माण नए टेंडर सिस्टम के जरिए पूरा किया जाएगा।