विमानों की तरह अब यात्रियों से 'यूजर चार्ज' भी वसूलेगा भारतीय रेलवे
Image Credit: Shortpedia
रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष बी के यादव ने जानकारी दी कि विमानों के किराए की तरह अब भारतीय रेलवे भी पुनर्विकसित और अत्यधिक व्यस्त स्टेशनों पर यात्रियों से 'यूजर चार्ज' भी वसूलेगा। शुल्क हालांकि मामूली होगा और देश के 7,000 रेलवे स्टेशनों में से करीब 15% स्टेशनों पर ही लागू होगा। नीति आयोग ने कहा, 'पात्रता सुनिश्चित करेगी कि आगे चलकर यात्री किराए और माल भाड़े दोनों में कमी आएगी।'