मुंबई में रेलवे का मॉडर्न टॉयलेट, दावा-सालाना 4 लाख लीटर पानी बचेगा
Image Credit: Twitter@RailMinIndia
मुंबई के मरीन लाइन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर मॉडर्न टॉयलेट बनी है। इसमें लगे नल पानी को फुहार के रूप में छोड़ते हैं, इससे सालाना 4 लाख लीटर पानी बचेगा। मरीन लाइन स्टेशन मुंबई के व्यस्त स्टेशनों में से एक है। यहां से हर दिन लाखों लोग ट्रेन में सफर करते हैं। रेलवे ने शनिवार शाम को सोशल मीडिया पर टॉयलेट के फोटो और जानकारी पोस्ट कीं।