रेल मंत्री ने किया ऐलान, ट्रेन लेट होने पर मिलेगा खाना
Image Credit: Rail Analysis India
केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने जब से रेल मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाली है तब से वह हर रोज ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए नई-नई सुविधाओं को लेकर आ रहे हैं. अब पीयूष गोयल ने ऐलान किया है कि यदि खाने के समय पर ट्रेन लेट हो जाती है तो रेलवे की ओर से ही सभी यात्रियों को मुफ्त खाना और पीने का पानी दिया जाएगा. फिलहाल रेलवे दुरंतो एक्सप्रेस में पीने का पानी दे रहा है. उन्होंने कहा कि रेलवे यात्रियों को सफाई के प्रति भी जागरूक करेगा.