ट्रेन में चलेंगी 'मेरी सहेली', महिलाओं की यात्रा होगी सुरक्षित, सभी स्टेशनों पर होगी नियुक्ति
Image Credit: Shortpedia
रेलवे बोर्ड ने ट्रेनों में महिलाओं की सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी आरपीएफ को सौंपी। इसके लिए 'मेरी सहेली' नामक योजना शुरू हुई। अगर महिला यात्री को कोई मनचला परेशान करता है या अन्य समस्या होती है तो वो 'मेरी सहेली' टीम से बता सकती है। उसकी पूरी मदद की जाएगी। रेलवे बोर्ड के अनुसार, हर कोच में टीम महिला यात्रियों का हाल-चाल लेती है। ये प्रक्रिया हर स्टेशन पर होगी।