अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर 31 अगस्त तक रोक, मालवाहक विमानों और डीजीसीए की विशेष उड़ानों पर रोक नहीं
Image Credit: Shortpedia
हाल ही में नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने कहा है कि नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लगी रोक को अब 31 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया गया है। गौरतलब है कि कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के मद्देनजर अंतर्राष्ट्रीय व्यवसायिक उड़ानों पर 31 जुलाई तक रोक लगाई गई थी। हालांकि नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने साफ किया है कि यह रोक मालवाहक विमानों और डीजीसीए द्वारा मंजूर विशेष विमानों पर लागू नहीं होगी।