लॉकडाउन के बाद उड़ेंगी केवल 20% फ्लाइट्स, पूर्ण संचालन के लिए लगेगा 2 साल का वक्त
Image Credit: Shortpedia
लॉकडाउन के बाद केवल 20%फ्लाइट्स ही उड़ेंगी, 100% फ्लाइट्स उड़ने में 2 साल तक लगेंगे। बता दें 4,500 फ्लाइट्स में से 1,000 फ्लाइट्स का लॉकडाउन के बाद संचालन हो सकता है। भारत में 18,600 पायलट है। डीजीसीए ने पायलटों को उड़ान संबंधी गाइडलाइंस अपनाने के लिए 30 जून तक छूट दी। 22 मार्च से अंतरराष्ट्रीय तो 25 मार्च से घरेलू उड़ानें स्थगित हैं, जबकि 3 मई तक सेवाएं बाधित रहेंगी।