आज ही के दिन 1929 में ब्रिटेन से भारत आई थी पहली नॉनस्टॉप उड़ान
Image Credit: Shortpedia
आज ही के दिन साल 1929 में रॉयल एयरफोर्स के स्कवाड्रन लीडर आर्थर विलियम्स और फ्लाइट लेफ्टिनेंट नॉर्मन एच जेकिंस ने ब्रिटेन के क्रॉनवेल से तत्कालीन ब्रिटिश भारत के कराची तक पहली नॉनस्टॉप उड़ान भरी थी। उन्होंने 6651 किलोमीटर की दूरी करीब 51 घंटे में बिना रुके पूरी की थी। गौरतलब है कि ब्रिटिश हुकूमत काल में ही ब्रिटेन से भारत के बीच उड़ने वाली यह पहली नॉनस्टॉप उड़ान थी।