आज ही के दिन 1960 में परमाणु पनडुब्बी यूएसएस ट्राइटन ने लगाया था दुनिया का जलमग्न चक्कर
Image Credit: Shortpedia
आज ही के दिन साल 1960 में अमेरिकी नौसेना की परमाणु पनडुब्बी यूएसएस ट्राइटन ने ऑपरेशन सैंडब्लास्ट के तहत दुनिया का पहला जलमग्न चक्कर पूरा किया था। कैप्टन एडवर्ड एल बीच की कमांड में यूएसएस ट्राइटन ने 25 फरवरी 1960 को यह सफर शुरू किया था। यूएसएस ट्राइटन ने 60 दिन 21 घंटों में 49.5 हजार किलोमीटर की दूरी तय की थी। ऐसा करके यूएसएस ट्राइटन ने कीर्तिमान बनाया था।