अब भूटान जाना होगा आसान, भारतीय रेलवे का मुजनई-न्योनपेलिंग रेल लिंक सर्वे खत्म
Image Credit: Shortpedia
भारतीयों के लिए अब भूटान जाना आसान होगा क्योंकि भूटान से कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए भारतीय रेलवे बोर्ड ने मुजनई-न्योनपेलिंग रेल लिंक बनाने का सर्वे पूरा जो कर लिया है। अब भारतीय रेलवे की एक टीम भूटान जाकर वहां के खदान विभाग संग गिट्टी के निर्यात को लेकर एमओयू साइन करेगी। गौरतलब है कि भारत-भूटान के अलावा, उत्तर-पूर्वी भारतीय राज्यों को रेलवे रूट के जरिए बांग्लादेश से भी जोड़ा जाएगा।