अब ट्रेन में खाने पीने के सामान का मिलेगा बिल, कार्ड से भी कर सकेंगे भुगतान
Image Credit: India Today
आए दिन ट्रेन व प्लेटफार्म पर वेंडर्स द्वारा यात्रियों से खाने पीने के सामान पर अधिक पैसे लिए जाने की बढ़ती शिकायतों को देखते हुए IRCTC ने अब खाने पीने का कोई भी सामान लेने पर ग्राहकों को बिल देना अनिवार्य कर दिया है. इसके लिए देश के सभी रेलवे जोन्स को सूचित कर दिया गया है. इसके अलावा अब प्रत्येक मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों में कम से कम दस दस POS मशीनों की भी सुविधा दी जाएगी. जिससे यात्री कैश न होने पर कार्ड द्वारा भी भुगतान कर सके.