वेटिंग और आरएसी टिकट पर यात्रा नहीं, रेलवे ने बदले और भी नियम
Image Credit: Shortpedia
1 जून से 100 जोड़ी ट्रेनें संचालित होंगी। उससे पहले रेलवे ने कई नियमों में बदलाव किए। अगर टिकट कंफर्म नहीं तो यात्री प्लेटफार्म पर भी नहीं घुस सकेंगे। वहीं अब दो बार आरक्षण का चार्ट बनेगा: एक प्रस्थान से 4 घंटे पहले और दूसरा 2 घंटे पहले। जंक्शन पर पांच चेकिंग प्वाइंट बनेंगे। सबसे अहम बात यह है कि अब वेटिंग और आरएसी टिकट पर रेल यात्रा नहीं होगी।